Sponsor Area
रक्त और हमारा शरीर
रक्त के सफ़ेद कणों को ‘वीर सिपाही’ क्यों कहा गया है?
सफ़ेद रक्तकणों का कार्य शरीर में घर बना रहे रोगाणु से हमारी रक्षा करना होता है। ये रक्तकण उनसे एक वीर सिपाही की भांति लड़ते हैं और जहाँ तक संभव हो सके उनकी कार्य क्षमता को शिथिल कर हमें उनसे सुरक्षा प्रदान कराते हैं। इसलिए इन्हें वीर सिपाही की संज्ञा दी गई है। एक वीर सिपाही भी देश की रक्षा करने हेतु बाहरी ताकतों से लोहा लेता है और देश व उसकी सीमा को सुरक्षा प्रदान करता है।
Some More Questions From रक्त और हमारा शरीर Chapter
रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
खून को ‘भानुमती का पिटारा’ क्यों कहा जाता है?
एनीमिया से बचने के लिए हमें क्या-क्या खाना चाहिए?
पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है?
रक्त के सफ़ेद कणों को ‘वीर सिपाही’ क्यों कहा गया है?
ब्लड-बैंक में रक्तदान से क्या लाभ है?
साँस लेने पर शुद्ध वायु से जो ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उसे शरीर के हर हिस्से में कौन पहुँचाता है-
इस पाठ में दिए गए मुहावरों और कहावतों को पढ़िए और वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
(i) भानुमती का पिटारा
(ii) दस्तक देना
(iii) धावा बोलना
(iv) घर करना
(v) पीठ ठोकना
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



