गाँव को मरकत 'डिब्बे सा खुला' क्यों कहा गया है?
यहाँ पर मरकत के हरे रंग की तुलना गाँव की हरियाली से की गई है। 'मरकत' 'पन्ना' एक रत्न है जिसका रंग हरा होता है। गाँव का वातावरण भी मरकत के खुले डिब्बे के समान हरा भरा सा होता है। चारों ओर फल और फूलों की सुंगंध बिखरी होती है। सूरज की धूप से निखरता सौंदर्य इस हरीतिमा में चमक पैदा करता है। इसलिए गाँव को 'मरकत डिब्बे सा खुला' कहा गया है।



