Sponsor Area

ग्राम श्री

Question
CBSEENHN9001382

गाँव को मरकत 'डिब्बे सा खुला' क्यों कहा गया है?   

Solution

यहाँ पर मरकत के हरे रंग की तुलना गाँव की हरियाली से की गई है। 'मरकत' 'पन्ना' एक रत्न है जिसका रंग हरा होता है। गाँव का वातावरण भी मरकत के खुले डिब्बे के समान हरा भरा सा होता है। चारों ओर फल और फूलों की सुंगंध बिखरी होती है। सूरज की धूप से निखरता सौंदर्य इस हरीतिमा में चमक पैदा करता है। इसलिए गाँव को 'मरकत डिब्बे सा खुला' कहा गया है।