Question
निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर दीजिए-
अवध नरेश को चित्रकूट क्यों जाना पड़ा?
Solution
अवध नरेश श्री रामचंन्द्र अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए जब चौदह वर्ष बनवास कर रहे थे तब वे चित्रकूट जैसे रमणीय वन में रुके थे। कवि विपदा पड़ने पर ईश्वर की शरण में जाने की बात कह रहे हैं। क्योंकि मुसीबत में वन भी राजभवन दिखाई देता है।



