Question
गाँधी जी के संदेश ‘डरो मत’ का जनता पर क्या प्रभाव पड़ा ?
अथवा
गाँधी जी के विचारों से क्या मनोवैज्ञानिक बदलाव आया?
Solution
गाँधी जी के संदेश ‘डरो मत’ से लोगों का ब्रिटिश सरकार के प्रति भय कम हो गया। अब वे डरकर या छिपकर काम कम करने लगे जिससे उनमें काफी परिवर्तन आया। वे कार्यों की और अग्रसर हुए। यह एक मनौवैज्ञानिक बदलाव था।