Question
नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बुनकर इन्हें अगबग होकर देखने लगा, “हटते हो कि नहीं यहाँ से! देखते नहीं, अभी मुझे राजा जी के लिए बागा बुनना है। अभी थोड़ी देर बाद ही राजा जी के कारिंदे हाजिर हो जाएँगे। साव करे भाव तो चबाव करे चाकर।” इतना कहकर बुनकर अपने काम में मशगूल हो गया।
‘साव करे भाव तो चबाव करे चाकर’-इस पंक्ति का क्या अर्थ है?
-
राजा भाव बनाता है बाकी सब वस्तुएं खरीदते हैं।
-
अधिकारी आदेश देता है काम तो सेवकों को करना पड़ता है।
-
राजा सबको नौकर बनाकर रखता है।
-
राजा के समक्ष किसी की नहीं चलती।
Solution
B.
अधिकारी आदेश देता है काम तो सेवकों को करना पड़ता है।