Question
निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
1992 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बाद अब यह ज़िला कभी भी पहले जैसा नहीं हो सकता। हैंडल पर झंड़ियाँ लगाए, घंटियाँ बजाते हुए साइकिल पर सवार 1500 महिलाओं ने पुडुकोट्टस में तूफ़ान ला दिया। महिलाओं की साइकिल चलाने की इस तैयारी ने यहाँ रहनेवालों को हक्का-बक्का कर दिया।
महिलाओं द्वारा साइकिल चलाने का प्रदर्शन कैसा था?
-
धीरे-धीरे साइकिल चलाकर
-
तेज गति से साइकिल चलाकर
-
साइकिल के हैंडल पर झंडियाँ व घटियाँ बजा-बजाकर
-
प्रतियोगिता रूप में साइकिल चलाकर
Solution
C.
साइकिल के हैंडल पर झंडियाँ व घटियाँ बजा-बजाकर