Question
दर्शकों हेतु यह फिल्म अनोखा अनुभव कैसे थी?
Solution
अभी तक तो दर्शक मूक फिल्में ही देखते थे जो ज्यादा आकर्षित नहीं करती थी। कई बार कई दृश्य पूर्णतया समझ में भी न आते थे। यह फिल्म एक अनोखा अनुभव रही क्योंकि इसमें सभी संवाद बोलकर प्रस्तुत किए गए थे. लोगों को तो केवल आनंद उठाना था. अनुमान नहीं लगाना था।