निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
हम दीवानों की क्या हस्ती,
हैं आज यहाँ, कल वहाँ चलें,
मस्ती का आलम साथ चला,
हम धूल उड़ाते जहाँ चले।
आए बनकर उल्लास अभी,
आँसू बनकर बह चल अभी,
सब कहते ही रह गए. अरे,
तुम कैसे आए, कहाँ चले?
वे टिककर एक स्थान पर क्यों नहीं बैठते?
-
क्योंकि उन्हें घूमना अच्छा लगता था?
-
क्योंकि वे स्थान-स्थान पर घूमकर शक्ति बटोर रहे थे?
-
क्योंकि वे अपनी नीतियों को ब्रिटिश सरकार से छिपकर अंजाम देते है।
-
क्योंकि उनका घर-बाहर नहीं था।
C.
क्योंकि वे अपनी नीतियों को ब्रिटिश सरकार से छिपकर अंजाम देते है।