Question
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
हम दीवानों की क्या हस्ती,
हैं आज यहाँ, कल वहाँ चलें,
मस्ती का आलम साथ चला,
हम धूल उड़ाते जहाँ चले।
आए बनकर उल्लास अभी,
आँसू बनकर बह चल अभी,
सब कहते ही रह गए. अरे,
तुम कैसे आए, कहाँ चले?
दीवाने शब्द किनके लिए प्रयुक्त किया गया है?
-
प्रेम करने वालों के लिए
-
देश पर मर मिटने वालों के लिए
-
सामान्य सैनिकों के लिए
-
नव-युवकों के लिए
Solution
B.
देश पर मर मिटने वालों के लिए