Sponsor Area
0.24g ऑक्सीजन एवं बोरॉन युक्त यौगिक के नमूने में विश्लेषण द्वारा यह पाया गया उसमे 0.096g बोरॉन एवं 0.144g ऑक्सीजन हैl उस यौगिक के प्रतिशत संघटन का भारात्मक रूप में परिकलन कीजिएl
0.24g यौगिक में बोरॉन = 0.096g
100g यौगिक में बोरॉन =
0.24 यौगिक में ऑक्सीजन = 0.144g
100g यौगिक में ऑक्सीजन =
3.0g कार्बन 8.00g ऑक्सीजन में जलकर 11.00g कार्बन डाइऑक्साइड निर्मित करता है जब 3.00g कार्बन को 50.00g ऑक्सीजन में जलाएँगे तो कितने ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होगा? आपका उत्तर रासायनिक संयोजन के किस नियम पर आधारित होगा?
क्योंकि 3.0g कार्बन 8.00g ऑक्सिजन में जलकर 11.00g ( 3.00 + 8.00 ) कार्बन डाइऑक्साइड निर्मित करता है, अत: 3.0g कार्बन को 50.00g ऑक्सीजन में जलाने पर ( 3.0 + 50.00 ) = 53g कार्बन डाइऑक्साइड प्रप्त होगीl
यह स्थिर अनुपात के नियम पर आधारित हैl
बहुपरमाणु आयन क्या होते हैं? उदाहरण दीजिएl
वे आयन जिनमे एक से अधिक परमाणु होते हैं, बहुपरमाणु आयन कहलाते हैंl
जैसे:
कार्बोनेट आयन (CO32-), SO42- आदि
निम्नलिखित के रासायनिक सूत्र लिखिए:
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) कॉपर नाइट्रेट
(d) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(e) कैल्सियम कार्बोनेट
निम्नलिखित के रासायनिक सूत्र है:
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड – MgCl2
(b) कैल्सियम क्लोराइड - CaCl2
(c) कॉपर नाइट्रेट – Cu(NO3)2
(d) ऐलुमिनियम क्लोराइड – AlCl3
(e) कैल्सियम कार्बोनेट – CaCO3
निम्नलिखित यौगिकों में विद्यमान तत्वों का नाम दीजिए:
(a) बीझा हुआ चूना
(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड
(c) बेकिंग पाउडर ( खाने वाला सोडा )
(d) पोटैशियम सल्फ़ेट
(a) बीझा हुआ चूना (CaO)- कैल्शियम तथा ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड (HBr)- हाइड्रोजन तथा ब्रोमीन
(c) बेकिंग पाउडर ( खाने वाला सोडा ) (NaHCO3)- सोडियम, हाइड्रोजन, कार्बन तथा ऑक्सीजन
(d) पोटैशियम सल्फ़ेट (K2SO4)- पोटैशियम, सल्फ़र तथा ऑक्सिजनl
निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए-
(a) एथाइन, C2H2
(b) सल्फ़र अणु,, S8
(c) फॉस्फोरस अणु, P4 ( फॉस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31 )
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl
(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3
(a) एथाइन, C2H2 = 2 x 12 + 2 x 1 = 26 u
(b) सल्फ़र अणु,, S8 = 8 x 32 = 256 u
(c) फॉस्फोरस अणु, P4 ( फॉस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31 ) = 4 x 31 = 124 u
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl = 1 x 1 + 1 x 35.5 = 36.5 u
(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3 = 1 x 1 + 1 x 14 + 3 x 16 = 63 u
निम्नलिखित का द्रव्यमान क्या होगा:
(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु?
(b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु ( ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27 )?
(c) 10 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3 )
(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु = 14 u = 14 gm
(b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु ( ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27 ) = 4 x 27 = 108 u = 108 gm
(c) 1 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3 ) = (2 x 23 + 1 x 32 + 3 x 16) = 126 u
10 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3 ) = 126 x 10 = 1260 u = 1260 gm
मोल में परिवर्तित कीजिए:
(a) 12 gm ऑक्सीजन गैस
(b) 20 gm जल
(c) 22 gm कार्बन डाइऑक्साइड
(a) ऑक्सीजन ( O2 ) का मोलर द्रव्यमान
2 x 16g / मोल = 32g / मोल
12 gm ऑक्सीजन गैस में ऑक्सीजन के मोलों की संख्या
(b) जल का सूत्र H2O
18 gm जल में मोलों की संख्या = 1 मोल
20 gm जल में मोलों की संख्या = मोल
(c) कार्बन डाइऑक्साइड का सूत्र CO2
44 gm कार्बन डाइऑक्साइड में मोलों की संख्या = 1 मोल
22 gm कार्बन डाइऑक्साइड में मोलों की संख्या = मोल
निम्न का द्रव्यमान क्या होगा:
(a) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु?
(b) 0.5 मोल जल अणु?
(a) ऑक्सीजन परमाणुओं का 1 मोल = 16 gm
ऑक्सीजन परमाणुओं का 0.2 मोल = 16 x 0.2 = 3.2 gm
(b) जल का 1 मोल अणु = 18 gm
जल का 0.5 मोल अणु = 0.5 x 18 = 9.0 gm
16g ठोस सल्फ़र में सल्फ़र ( S8 ) के अणुओं की संख्या का परिकलन कीजिएl
1 मोल अणु = अणु द्रव्यमान
= 6.023 x 1023 अणु
इसलिए, 1 मोल सल्फ़र ( S8 ) = 8 x 32g सल्फ़र
= 6.023 x 1023 अणु
चूँकि 8 x 32g सल्फ़र में 6.023 x 1023 अणु उपस्थित हैं,
इसलिए, 16g सल्फ़र में अणु उपस्थित हैं
= 3.8 x 1022 अणु
0.051 ग्राम ऐलुमिनियम ऑक्साइड ( Al2O3 ) में ऐलुमिनियम आयन की संख्या का परिकलन कीजिएl
( संकेत: किसी आयन का द्रव्यमान उतना ही होता है कि उस तत्व के परमाणु का द्रव्यमान होता है ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27u है )
ऐलुमिनयम ऑक्साइड, Al2O3 का मोलर द्रव्यमान = ( 2 x 27 ) + 3 ( 16 ) = 102g
102g Al2O3 में ऐलुमिनियम आयन के 2 मोल है = 2 x 6.023 x 1023 ऐलुमिनियम आयन
अत: 0.051g Al2O3 में ऐलुमिनियम आयन
हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन द्रव्यमान के अनुसार 1 : 8 के अनुपात में संयोग करके जल निर्मित करते हैंl 3g हाइड्रोजन गैस के साथ पूर्ण रूप से संयोग करने के लिए कितने ऑक्सीजन गैस के द्रव्यमान की आवश्यकता होगी?
1g हाइड्रोजन से सम्पूर्ण अभिक्रिया के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता = 8g
3g हाइड्रोजन से सम्पूर्ण अभिक्रिया के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता = 8 x 3 = 24g
डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त का कौन सा अभिग्रहीत द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का परिणाम है?
'परमाणु अविभाज्य सूक्ष्मतम कण होते हैं जिनको अन्य भागों में विभाजित नहीं किया जा सकताl रासायनिक अभिक्रिया में न तो इनका निर्माण होता है और न ही इनका विनाश होता हैl' डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का यह अभिग्रहीत द्रव्यमान के संरक्षण नियम का परिणाम हैl
डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा भाग अभिग्रहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता है?
'किसी भी यौगिक में परमाणुओं की सापेक्ष संख्या एवं प्रकार निश्चित होते हैं' डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का यह अभिग्रहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता हैl
निम्न के सूत्र लिखिए:
(i) सोडियम ऑक्साइड
(ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(iii) सोडियम सल्फाइड
(iv) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(i) सोडियम ऑक्साइड = Na2O
(ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड = AlCl3
(iii) सोडियम सल्फाइड = Na2S
(iv) मैग्नीशियम ऑक्साइड = Mg (OH)2
निम्नलिखित सूत्रों द्वारा प्रदर्शित यौगिकों के नाम लिखिए-
(i) Al2 ( SO4 )3
(ii) CaCl2
(iii) K2SO4
(iv) KNO3
(v) CaCO3
(i) Al2 ( SO4 )3 → ऐलुमिनियम सल्फ़ेट
(ii) CaCl2 → कैल्शियम कलोराइड
(iii) K2SO4 → पोटैशियम सल्फ़ेट
(iv) KNO3 → पोटैशियम नाइट्रेट
(v) CaCO3 → कैल्शियम कार्बोनेट
रासायनिक सूत्र का क्या तात्पर्य है?
किसी यौगिक के रासायनिक सूत्र से अभिप्राय है की उसको चिह्न के रूप में प्रस्तुत करना अथवा रासायनिक सूत्र वह होता है जो अणु में उपस्थित तत्वों के प्रतीकों के संदर्भ के अणु के संघटन को निरूपित करता हैl
Sponsor Area
निम्न में कितने परमाणु विद्यमान हैं?
(i) 3 परमाणु ( 2 परमाणु हाइड्रोजन + 1 परमाणु सल्फर )l
(ii) 5 परमाणु ( 1 परमाणु फ़ॉस्फ़ोरस + 4 परमाणु ऑक्सीजन )l
निम्न यौगिकों के आणुविक द्रव्यमान का परिकलन कीजिए:
H2, O2, Cl2, CO2, CH4, C2H6, C2H4, NH3, CH3OH
H2 का आणविक द्रव्यमान = 2 × 1 = 2u
O2 का आणविक द्रव्यमान = 2 × 16 = 32u
Cl2 का आणविक द्रव्यमान = 2 × 35.5 = 71 u
CO2 का आणविक द्रव्यमान= 12 + 2 × 16 = 44 u
CH4 का आणविक द्रव्यमान = 12 + 4 × 1 = 16 u
C2H6 का आणविक द्रव्यमान = 2 × 12 + 6 × 1 = 30u
C2H4 का आणविक द्रव्यमान= 2 × 12 + 4 × 1 = 28u
NH3 का आणविक द्रव्यमान = 14 + 3 × 1 =17 u
CH3OH का आणविक द्रव्यमान = 12 + 4 × 1 + 16 = 32 u
निम्न यौगिकों के सूत्र इकाई द्रव्यमान का परिकलन कीजिए:
ZnO, Na2O एवं k2CO3
दिया गया है:
Zn का परमाणु द्रव्यमान = 65u,
Na का परमाणु द्रव्यमान = 23u,
K का परमाणु द्रव्यमान = 39u,
C का परमाणु द्रव्यमान = 12u एवं
O का परमाणु द्रव्यमान = 16u हैl
ZnO का सूत्र द्रव्यमान = ( 1 x 65 + 1 x 16 )u
= ( 65 + 16 )u = 81u
Na2O का सूत्र द्रव्यमान = ( 2 x 23 + 1 x 16 )u
= ( 46 + 16 )u = 62u
K2CO3 का सूत्र द्रव्यमान = ( 2 x 39 + 1 x 12 + 3 x 16 )u
= ( 78 + 12 + 48 )u = 138u
एक अभिक्रिया में 5.3 g सोडियम कार्बोनेट एवं 6.0 g एथेनॉइक अम्ल अभिकृत होते हैं। 2.2 g कार्बन डाइऑक्साइड, 8.2 g सोडियम एथेनाइट एवं 0.9 g जल उत्पाद के रूप में प्राप्त होते हैं। इस अभिक्रिया द्वारा दिखाइए कि यह परीक्षण द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुरूप है।
अभिकारकों का द्रव्यमान = सोडियम कार्बोनेट का द्रव्यमान + एथानोइक अम्ल विलयन का द्रव्यमान
= (4.2 + 10)g = 14.2 g
उत्पादों का द्रव्यमान = सोडियम एथेनॉएट + कार्बन डाइऑक्साइड
= (12 + 2.2)g = 14.2 g
अत: अभिकारकों का द्रव्यमान = उत्पादों का द्रव्यमान
अत: यह द्रव्यमान के संरक्षण के नियम के साथ सहमति है।
परमाणु द्रव्यमान इकाई को परिभाषित कीजिए।
एकक परमाणु इकाई द्रव्यमान वह इकाई द्रव्यमान है जो कार्बन-12 के एक परमाणु के द्रव्यमान के 1/12 भाग के बराबर होता है।
एक परमाणु को आँखों द्वारा देखना क्यों संभव नहीं होता है?
क्योंकि यह आकार में बहुत ही सूक्ष्म होते हैं इन्हें आँखों से नहीं देखा जा सकता।
यदि कार्बन परमाणुओं के एक मोल का द्रव्यमान 12 g है तो कार्बन के 1 परमाणु का द्रव्यमान क्या होगा?
कार्बन परमाणुओं के एक मोल 6.023 x 1023) का द्रव्यमान = 12 g
कार्बन के 1 परमाणु का भार = अणु
= 1.99 x 10-23 g
किस में अधिक परमाणु होंगे- 100 g सोडियम अथवा 100 g लोहा (Fe)? (Na का परमाणु द्रव्यमान = 23u, Fe का परमाणु द्रव्यमान = 56 u)
Na का परमाणु द्रव्यमान = 23 u
Na का मोलर द्रव्यमान = 23 g
मोलों की संख्या,
Fe का परमाणु द्रव्यमान = 56 u
Fe का मोलर द्रव्यमान = 56 g
मोलों की संख्या,
अत: Na के 100 g में अधिक परमाणु हैं।
Sponsor Area
Sponsor Area