Sponsor Area

परमाणु एवं अणु

Question
CBSEHHISCH9006935

0.24g ऑक्सीजन एवं बोरॉन युक्त यौगिक के नमूने में विश्लेषण द्वारा यह पाया गया उसमे 0.096g बोरॉन एवं 0.144g ऑक्सीजन हैl उस यौगिक के प्रतिशत संघटन का भारात्मक रूप में परिकलन कीजिएl

Solution

0.24g यौगिक में बोरॉन = 0.096g
100g यौगिक में बोरॉन =  fraction numerator 0.096 space straight x space 100 over denominator 0.24 end fraction space equals space 40 percent sign
0.24 यौगिक में ऑक्सीजन = 0.144g
100g यौगिक में ऑक्सीजन =  fraction numerator 100 space straight x space 0.144 over denominator 0.24 end fraction space equals space 60 percent sign

Some More Questions From परमाणु एवं अणु Chapter

निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए-

(a) एथाइन, C2H2

(b) सल्फ़र अणु,, S8

(c) फॉस्फोरस अणु, P4 ( फॉस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31 )

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl

(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3

निम्नलिखित का द्रव्यमान क्या होगा:

(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु?

(b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु ( ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27 )?

(c) 10 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3 )

निम्न का द्रव्यमान क्या होगा:

(a) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु?

(b) 0.5 मोल जल अणु?

हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन द्रव्यमान के अनुसार 1 : 8 के अनुपात में संयोग करके जल निर्मित करते हैंl 3g हाइड्रोजन गैस के साथ पूर्ण रूप से संयोग करने के लिए कितने ऑक्सीजन गैस के द्रव्यमान की आवश्यकता होगी?

डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त का कौन सा अभिग्रहीत द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का परिणाम है?

डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा भाग अभिग्रहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता है?

निम्न के सूत्र लिखिए:

(i) सोडियम ऑक्साइड

(ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड

(iii) सोडियम सल्फाइड

(iv) मैग्नीशियम ऑक्साइड