विज्ञान Chapter 3 परमाणु एवं अणु
  • Sponsor Area

    NCERT Solution For Class 9 विज्ञान विज्ञान

    परमाणु एवं अणु Here is the CBSE विज्ञान Chapter 3 for Class 9 students. Summary and detailed explanation of the lesson, including the definitions of difficult words. All of the exercises and questions and answers from the lesson's back end have been completed. NCERT Solutions for Class 9 विज्ञान परमाणु एवं अणु Chapter 3 NCERT Solutions for Class 9 विज्ञान परमाणु एवं अणु Chapter 3 The following is a summary in Hindi and English for the academic year 2021-2022. You can save these solutions to your computer or use the Class 9 विज्ञान.

    Question 1
    CBSEHHISCH9006935
    Question 2
    CBSEHHISCH9006936

    3.0g कार्बन 8.00g ऑक्सीजन में जलकर 11.00g कार्बन डाइऑक्साइड निर्मित करता है जब 3.00g कार्बन को 50.00g ऑक्सीजन में जलाएँगे तो कितने ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होगा? आपका उत्तर रासायनिक संयोजन के किस नियम पर आधारित होगा?

    Solution

    क्योंकि 3.0g कार्बन 8.00g ऑक्सिजन में जलकर 11.00g ( 3.00 + 8.00 ) कार्बन डाइऑक्साइड निर्मित करता है, अत: 3.0g कार्बन को 50.00g ऑक्सीजन में जलाने पर ( 3.0 + 50.00 ) = 53g कार्बन डाइऑक्साइड प्रप्त होगीl
    यह स्थिर अनुपात के नियम पर आधारित हैl

    Question 3
    CBSEHHISCH9006937

    बहुपरमाणु आयन क्या होते हैं? उदाहरण दीजिएl

    Solution

    वे आयन जिनमे एक से अधिक परमाणु होते हैं, बहुपरमाणु आयन कहलाते हैंl
    जैसे:

    कार्बोनेट आयन (CO32-), SO42- आदि

    Question 4
    CBSEHHISCH9006938

    निम्नलिखित के रासायनिक सूत्र लिखिए:

    (a) मैग्नीशियम क्लोराइड

    (b) कैल्सियम क्लोराइड

    (c) कॉपर नाइट्रेट

    (d) ऐलुमिनियम क्लोराइड

    (e) कैल्सियम कार्बोनेट

    Solution

    निम्नलिखित के रासायनिक सूत्र है:
    (a) मैग्नीशियम क्लोराइड – MgCl2

    (b) कैल्सियम क्लोराइड - CaCl2
    (c) कॉपर नाइट्रेट – Cu(NO3)2
    (d) ऐलुमिनियम क्लोराइड – AlCl3

    (e) कैल्सियम कार्बोनेट – CaCO3

    Question 5
    CBSEHHISCH9006939

    निम्नलिखित यौगिकों में विद्यमान तत्वों का नाम दीजिए:

    (a) बीझा हुआ चूना

    (b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड

    (c) बेकिंग पाउडर ( खाने वाला सोडा )

    (d) पोटैशियम सल्फ़ेट

    Solution

    (a) बीझा हुआ चूना (CaO)- कैल्शियम तथा ऑक्सीजन
    (b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड (HBr)- हाइड्रोजन तथा ब्रोमीन
    (c) बेकिंग पाउडर ( खाने वाला सोडा ) (NaHCO3)- सोडियम, हाइड्रोजन, कार्बन तथा ऑक्सीजन
    (d) पोटैशियम सल्फ़ेट (K2SO4)- पोटैशियम, सल्फ़र तथा ऑक्सिजनl

    Question 6
    CBSEHHISCH9006940

    निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए-

    (a) एथाइन, C2H2

    (b) सल्फ़र अणु,, S8

    (c) फॉस्फोरस अणु, P4 ( फॉस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31 )

    (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl

    (e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3

    Solution

    (a) एथाइन, C2H2 = 2 x 12 + 2 x 1 = 26 u
    (b) सल्फ़र अणु,, S8 = 8 x 32 = 256 u
    (c) फॉस्फोरस अणु, P4 ( फॉस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31 ) = 4 x 31 = 124 u
    (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl = 1 x 1 + 1 x 35.5 = 36.5 u
    (e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3 = 1 x 1 + 1 x 14 + 3 x 16 = 63 u

    Question 7
    CBSEHHISCH9006941

    निम्नलिखित का द्रव्यमान क्या होगा:

    (a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु?

    (b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु ( ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27 )?

    (c) 10 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3 )

    Solution

    (a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु = 14 u = 14 gm
    (b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु ( ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27 ) = 4 x 27 = 108 u = 108 gm

    (c) 1 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3 ) = (2 x 23 + 1 x 32 + 3 x 16) = 126 u
    10 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3 ) = 126 x 10 = 1260 u = 1260 gm

    Question 8
    CBSEHHISCH9006942

    मोल में परिवर्तित कीजिए:

    (a) 12 gm ऑक्सीजन गैस

    (b) 20 gm जल

    (c) 22 gm कार्बन डाइऑक्साइड

    Solution

    (a) ऑक्सीजन ( O2 ) का मोलर द्रव्यमान
    2 x 16g / मोल = 32g / मोल
     12 gm ऑक्सीजन गैस में ऑक्सीजन के मोलों की संख्या  equals space 12 over 32 space equals space 0.375 space म ो ल
    (b) जल का सूत्र H2O
     18 gm जल में मोलों की संख्या = 1 मोल
     20 gm जल में मोलों की संख्या = 20 over 18 space equals space 1.11 मोल
    (c) कार्बन डाइऑक्साइड का सूत्र CO2
    44 gm कार्बन डाइऑक्साइड में मोलों की संख्या = 1 मोल
    22 gm कार्बन डाइऑक्साइड में मोलों की संख्या = 22 over 44 space equals space 0.5 मोल

    Question 9
    CBSEHHISCH9006943

    निम्न का द्रव्यमान क्या होगा:

    (a) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु?

    (b) 0.5 मोल जल अणु?

    Solution

    (a) ऑक्सीजन परमाणुओं का 1 मोल = 16 gm

    ऑक्सीजन परमाणुओं का 0.2 मोल = 16 x 0.2 = 3.2 gm
    (b) जल का 1 मोल अणु = 18 gm
    जल का 0.5 मोल अणु = 0.5 x 18 = 9.0 gm

    Question 10
    CBSEHHISCH9006944

    16g ठोस सल्फ़र में सल्फ़र ( S8 ) के अणुओं की संख्या का परिकलन कीजिएl

    Solution

    1 मोल अणु = अणु द्रव्यमान
                   = 6.023 x 1023 अणु
    इसलिए, 1 मोल सल्फ़र ( S8 ) = 8 x 32g सल्फ़र
                                          = 6.023 x 1023 अणु
    चूँकि 8 x 32g सल्फ़र में  6.023 x 1023 अणु उपस्थित हैं,
    इसलिए, 16g सल्फ़र में fraction numerator 6.023 space straight x space 10 to the power of 23 over denominator 8 space straight x space 32 end fraction अणु उपस्थित हैं
    = 3.8 x 1022 अणु

    Question 11
    CBSEHHISCH9006945

    0.051 ग्राम ऐलुमिनियम ऑक्साइड ( Al2O3 ) में ऐलुमिनियम आयन की संख्या का परिकलन कीजिएl

    ( संकेत: किसी आयन का द्रव्यमान उतना ही होता है कि उस तत्व के परमाणु का द्रव्यमान होता है ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27u है )

    Solution

    ऐलुमिनयम ऑक्साइड, Al2O3 का मोलर द्रव्यमान = ( 2 x 27 ) + 3 ( 16 ) = 102g
    102g Al2O3 में ऐलुमिनियम आयन के 2 मोल है = 2 x 6.023 x 1023 ऐलुमिनियम आयन
    अत: 0.051g Al2Oमें ऐलुमिनियम आयन
    equals space fraction numerator 2 space straight x space 6.023 space straight x space 10 to the power of 23 space straight x space 0.056 over denominator 102 end fraction

equals space 6.023 space straight x space 10 to the power of 20 space ऐल ु म ि न ि यम space आयन 

    Question 12
    CBSEHHISCH9007155

    हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन द्रव्यमान के अनुसार 1 : 8 के अनुपात में संयोग करके जल निर्मित करते हैंl 3g हाइड्रोजन गैस के साथ पूर्ण रूप से संयोग करने के लिए कितने ऑक्सीजन गैस के द्रव्यमान की आवश्यकता होगी?

    Solution

    1g हाइड्रोजन से सम्पूर्ण अभिक्रिया के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता = 8g
    3g हाइड्रोजन से सम्पूर्ण अभिक्रिया के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता = 8 x 3 = 24g

    Question 13
    CBSEHHISCH9007156

    डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त का कौन सा अभिग्रहीत द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का परिणाम है?

    Solution

    'परमाणु अविभाज्य सूक्ष्मतम कण होते हैं जिनको अन्य भागों में विभाजित नहीं किया जा सकताl रासायनिक अभिक्रिया में न तो इनका निर्माण होता है और न ही इनका विनाश होता हैl' डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का यह अभिग्रहीत द्रव्यमान के संरक्षण नियम का परिणाम हैl

    Question 14
    CBSEHHISCH9007157

    डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा भाग अभिग्रहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता है?

    Solution

    'किसी भी यौगिक में परमाणुओं की सापेक्ष संख्या एवं प्रकार निश्चित होते हैं' डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का यह अभिग्रहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता हैl

    Question 15
    CBSEHHISCH9007158

    निम्न के सूत्र लिखिए:

    (i) सोडियम ऑक्साइड

    (ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड

    (iii) सोडियम सल्फाइड

    (iv) मैग्नीशियम ऑक्साइड

    Solution

    (i) सोडियम ऑक्साइड = Na2O
    (ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड = AlCl3
    (iii) सोडियम सल्फाइड = Na2S
    (iv) मैग्नीशियम ऑक्साइड = Mg (OH)2

    Question 16
    CBSEHHISCH9007159

    निम्नलिखित सूत्रों द्वारा प्रदर्शित यौगिकों के नाम लिखिए-

    (i) Al( SO)3

    (ii) CaCl2

    (iii) K2SO4

    (iv) KNO3

    (v) CaCO3

    Solution

    (i) Al( SO)→ ऐलुमिनियम सल्फ़ेट
    (ii) CaCl→ कैल्शियम कलोराइड
    (iii) K2SO→ पोटैशियम सल्फ़ेट
    (iv) KNO→ पोटैशियम नाइट्रेट
    (v) CaCO→ कैल्शियम कार्बोनेट

    Question 17
    CBSEHHISCH9007160

    रासायनिक सूत्र का क्या तात्पर्य है?

    Solution

    किसी यौगिक के रासायनिक सूत्र से अभिप्राय है की उसको चिह्न के रूप में प्रस्तुत करना अथवा रासायनिक सूत्र वह होता है जो अणु में उपस्थित तत्वों के प्रतीकों के संदर्भ के अणु के संघटन को निरूपित करता हैl

    Sponsor Area

    Question 18
    CBSEHHISCH9007161

    निम्न में कितने परमाणु विद्यमान हैं?

      left parenthesis straight i right parenthesis space straight H subscript 2 straight S space अण ु space एव ं

left parenthesis ii right parenthesis space PO subscript 4 superscript 3 minus end superscript space आयन ?

    Solution

    (i) 3 परमाणु ( 2 परमाणु हाइड्रोजन + 1 परमाणु सल्फर )l
    (ii) 5 परमाणु ( 1 परमाणु फ़ॉस्फ़ोरस + 4 परमाणु ऑक्सीजन )l

    Question 19
    CBSEHHISCH9007162

    निम्न यौगिकों के आणुविक द्रव्यमान का परिकलन कीजिए:

    H2, O2, Cl2, CO2, CH4, C2H6, C2H4, NH3, CH3OH

    Solution

    H2 का आणविक द्रव्यमान = 2 × 1 = 2u
    O2 का आणविक द्रव्यमान = 2 × 16 = 32u
    Cl2 का आणविक द्रव्यमान = 2 × 35.5 = 71 u
    CO2 का आणविक द्रव्यमान= 12 + 2 × 16 = 44 u
    CH4 का आणविक द्रव्यमान = 12 + 4 × 1 = 16 u
    C2H6 का आणविक द्रव्यमान = 2 × 12 + 6 × 1 = 30u
    C2H4 का आणविक द्रव्यमान= 2 × 12 + 4 × 1 = 28u
    NH3 का आणविक द्रव्यमान = 14 + 3 × 1 =17 u
    CH3OH का आणविक द्रव्यमान = 12 + 4 × 1 + 16 = 32 u

    Question 21
    CBSEHHISCH9007168

    एक अभिक्रिया में 5.3 g सोडियम कार्बोनेट एवं 6.0 g एथेनॉइक अम्ल अभिकृत होते हैं। 2.2 g कार्बन डाइऑक्साइड, 8.2 g सोडियम एथेनाइट एवं 0.9 g जल उत्पाद के रूप में प्राप्त होते हैं। इस अभिक्रिया द्वारा दिखाइए कि यह परीक्षण द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुरूप है।
    स ो ड ि यम space क ा र ् ब ो न े ट space plus space एथ े न ॉ इक space अम ् ल space rightwards arrow space स ो ड ि यम space एथ े न ॉ एट space plus space क ा र ् बन space ड ा इऑक ् स ा इड space plus space जल

    Solution

    अभिकारकों का द्रव्यमान = सोडियम कार्बोनेट का द्रव्यमान + एथानोइक अम्ल विलयन का द्रव्यमान
    = (4.2 + 10)g = 14.2 g
    उत्पादों का द्रव्यमान = सोडियम एथेनॉएट + कार्बन डाइऑक्साइड
    = (12 + 2.2)g = 14.2 g
    अत: अभिकारकों का द्रव्यमान = उत्पादों का द्रव्यमान
    अत: यह द्रव्यमान के संरक्षण के नियम के साथ सहमति है।

    Question 22
    CBSEHHISCH9007169

    परमाणु द्रव्यमान इकाई को परिभाषित कीजिए।

    Solution

    एकक परमाणु इकाई द्रव्यमान वह इकाई द्रव्यमान है जो कार्बन-12 के एक परमाणु के द्रव्यमान के 1/12 भाग के बराबर होता है।

    Question 23
    CBSEHHISCH9007170

    एक परमाणु को आँखों द्वारा देखना क्यों संभव नहीं होता है?

    Solution

    क्योंकि यह आकार में बहुत ही सूक्ष्म होते हैं इन्हें आँखों से नहीं देखा जा सकता।

    Question 24
    CBSEHHISCH9007171

    यदि कार्बन परमाणुओं के एक मोल का द्रव्यमान 12 g है तो कार्बन के 1 परमाणु का द्रव्यमान क्या होगा?

    Solution

    कार्बन परमाणुओं के एक मोल 6.023 x 1023) का द्रव्यमान = 12 g
    कार्बन के 1 परमाणु का भार = fraction numerator 12 over denominator 6.023 space straight x space 10 to the power of 23 end fraction space straight g अणु
    = 1.99 x 10-23 g

    Question 25
    CBSEHHISCH9007172

    किस में अधिक परमाणु होंगे- 100 g सोडियम अथवा 100 g लोहा (Fe)? (Na का परमाणु द्रव्यमान = 23u, Fe का परमाणु द्रव्यमान = 56 u)

    Solution

    Na का परमाणु द्रव्यमान = 23 u
    Na का मोलर द्रव्यमान = 23 g
    मोलों की संख्या,  straight n space equals space straight m over straight M space equals space 100 over 23 space equals space 4.35
    Fe का परमाणु द्रव्यमान = 56 u
    Fe का मोलर द्रव्यमान = 56 g
    मोलों की संख्या,  straight n space equals space straight m over straight M space equals space 100 over 56 space equals space 1.78
    अत: Na के 100 g में अधिक परमाणु हैं।

    Mock Test Series

    Sponsor Area

    Sponsor Area

    NCERT Book Store

    NCERT Sample Papers

    Entrance Exams Preparation

    23