Sponsor Area

TextBook Solutions for Assam Board Class 9 Hindi संचयन भाग १ Chapter 2 स्मृति - श्रीराम शर्मा

Question 1
CBSEENHN9001111

भाई के बुलाने पर घर लौटते समय लेखक के मन में किस प्रकार का डर था?

Solution
जब लेखक झरबेरी से बेर तोड़ रहा था तभी गाँव के एक आदमी ने पुकार कर कहा कि तुम्हारे भाई बुला रहे हैं, शीघ्र चले आओ। भाई के बुलाने पर लेखक घर की ओर चल दिया पर उसके मन में डर था। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि उससे कौन सा कसूर हो गया। उसे आशंका थी कि कहीं बेर खाने के अपराध में उसकी पेशी न हो रही हो। उस बड़े भाई की मार का डर था।

Sponsor Area