धातु एवं अधातु
क्या प्रेक्षण किया जाता है जब किसी परखनली में लिए गए बेरियम क्लोराइड के विलियन में सोडियम सल्फेट विलयन मिलाया जाता है? सम्मिलित रासायनिक अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण तथा इस प्रकरण में होने वाली अभिक्रियाक प्रकार का नाम लिखिए ।
जब बेरियम क्लोराइड में सोडियम सल्फेट जोड़ा जाता है तो यह बेरियम सल्फेट का सफेद अवक्षेप का प्रेक्षण देता है जो पानी में अघुलनशील होता है।
Na2SO4 + BaCl2 → 2NaCl + BaSO4
द्विविस्थापन अभिक्रिया
Sponsor Area
निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:
(i) खनिज (ii)अयस्क (iii) गैंग
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl
सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती हैl
मिश्रधातु क्या होते हैं?
निम्नलिखित में से कौन-सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?
लोहे के फ्राईंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती हैl यह यौगिक जल में विलेय हैl यह तत्व क्या हो सकता है?
खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर ज़िंक की बजाए टिन का लेप होता है क्योंकि:
Sponsor Area
Sponsor Area