धातु एवं अधातु
आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया हैl
(a) इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?
(b) धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिता का अवलोकन करेंl
(a) हथौड़े का प्रयोग करके- यदि लिया गया नमूना टूट जाए तो वह अधातु है, इसके विपरीत यदि नमूना एक पतली चादर का रूप ले लेता है इसका अर्थ है कि वह आघातवर्ध्य है तो वह एक धातु हैl
सभी उपकरणों को दर्शाए गए चित्र के अनुसार जोड़ लेंl लिए गए नमूनों को क्लिप्स के बीच में रखें और स्विच 'ऑन' करेंl यदि बल्ब जलता है तो नमूना धातु है क्योंकि धातु विद्युत् का सुचालक होते हैं और यदि बल्ब नहीं जला तो लिया गया नमूना अधातु है क्यूंकि अधातु विद्युत् के कुचालक होते हैंl
(b) लोहे के आघातवर्ध्य होने के कारण, एवं लगभग सभी धातुओं के आघातवर्ध्य गुण के कारण उन्हें पतली चादर के रूप में बदल कर विभिन्न कामों के लिए प्रयोग में लाया जा सकता हैl जैसे लोहे का प्रयोग बक्से एवं संदूक बनाने में किया जाता हैl
धातुएँ विद्युत कि सुचालक होती हैंl इसी गुण के कारण कॉपर एवं ऐलुमिनियम को विद्युत के संचालन के लिए प्रयोग किया जाता हैl
Sponsor Area
अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन-सी गैस उतसर्जित होती है? आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl
ज़िंक को आयरन सल्फ़ेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl
(i) सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना लिखिएl
(ii) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा Na2O एवं MgO की संरचना को दर्शाइएl
(iii) इन यौगिकों में कौन-से आयरन उपस्थित हैं?
आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?
निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:
(i) खनिज (ii)अयस्क (iii) गैंग
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl
सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती हैl
मिश्रधातु क्या होते हैं?
Sponsor Area
Sponsor Area