धातु एवं अधातु
प्रत्युष ने सल्फ़र चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सृजित गैस को एकत्र किया
( a ) गैस की क्रिया क्या होगी?
( i ) सूखे लिटमस पत्र परl
( ii ) आर्द्र लिटमस पत्र परl
( b ) ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl
( a ) सल्फ़र जलने पर सल्फर डाईऑक्साइड उतपन्न करता है
S (s) + O2 → SO2
(i) सूखे लिटमस पत्र पर गैस की कोई भी क्रिया नहीं होगीl
(ii) सल्फ़र एक अधातु है और अधातु की प्रकृति अम्लीय होती है गैस गैस आर्द्र लिटमस पत्र में मौजूद जल के साथ अभिक्रिया क्र सल्फ्यूरिक अम्ल उतपन्न करेगी जो नीले लिटमस पत्र का रंग लाल कर देगाl
(b) SO2 (g) + H2O → H2SO3 (aq)
(सल्फ्यूरस)
Sponsor Area
निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:
(i) खनिज (ii)अयस्क (iii) गैंग
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl
सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती हैl
मिश्रधातु क्या होते हैं?
निम्नलिखित में से कौन-सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?
लोहे के फ्राईंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती हैl यह यौगिक जल में विलेय हैl यह तत्व क्या हो सकता है?
खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर ज़िंक की बजाए टिन का लेप होता है क्योंकि:
Sponsor Area
Sponsor Area