For Daily Free Study Material Join wiredfaculty
Home > रक्त और हमारा शरीर
Sponsor Area
रक्त और हमारा शरीर
इस पाठ में दिए गए मुहावरों और कहावतों को पढ़िए और वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
(i) भानुमती का पिटारा
(ii) दस्तक देना
(iii) धावा बोलना
(iv) घर करना
(v) पीठ ठोकना
(i) भानुमती का पिटारा (कभी न खत्म होने वाला) :- तुम्हारे दिमाग में तो हर समय भानुमती के पिटारे की तरह तरक़ीब आती रहती है।
(ii) दस्तक देना (खटखटाना) :- किस्मत ने मेरे दरवाज़े पर दस्तक दी है।
(iii) धावा बोलना (हमला करना) :- झाँसी की रानी ने अंग्रेज़ों पर धावा बोल दिया।
(iv) घर करना (समझ में आना) :- तुम्हारी बात मेरे दिमाग पर घर कर गई।
(v) पीठ ठोकना (शाबासी देना) :- चोर को पकड़ने पर पुलिस ने राघव की पीठ ठोकी।
Some More Questions From रक्त और हमारा शरीर Chapter
पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है?
रक्त के सफ़ेद कणों को ‘वीर सिपाही’ क्यों कहा गया है?
ब्लड-बैंक में रक्तदान से क्या लाभ है?
साँस लेने पर शुद्ध वायु से जो ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उसे शरीर के हर हिस्से में कौन पहुँचाता है-
इस पाठ में दिए गए मुहावरों और कहावतों को पढ़िए और वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
(i) भानुमती का पिटारा
(ii) दस्तक देना
(iii) धावा बोलना
(iv) घर करना
(v) पीठ ठोकना
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series