अंतिम दौर-एक

Question

ब्रिटिश शासन के लगभग एक शताब्दी के उपरांत भारत की क्या स्थिति थी?

Answer

ब्रिटिश शासन के लगभग एक शताब्दी के पश्चात् भारत की आर्थिक दशा डगमगाने लगी थी। बंगाल, दक्षिण और पश्चिमी भारत व मद्रास और मुंबई उन्नति हेतु अंग्रेज़ी सरकार का मुँह ताकने लगे थे लेकिन उत्तर भारत पूर्णतया इस सरकार का विरोधी था। सामंत सरदारों व उनके अनुयायियों के साथ-साथ सामान्य जनता में भी असंतोष व तीव्र बिटिश विरोधी भावना बढ़ती जा रही थी।

Sponsor Area