Question
अंग्रेज़ी सरकार ने सस्ते क्लर्क कैसे प्राप्त किए?
Solution
जब भारत में अंग्रेज़ी शासन सत्ता कायम हुई तो विभागीय कार्य करने के लिए क्लर्कों की आवश्यकता थी। यदि ब्रिटिशों को इस नौकरी पर रखा जाता था तो वे अधिक वेतन लेत थे जबकि भारतीय वही काम सस्ते में अर्थात् कम वेतन में करते थे। इसीलिए उन्होंने भारतीयों को शिक्षित कर सस्ते क्लर्क प्राप्त किए।