सिंधु घाटी सभ्यता

Question

अशोक के फरमानों में क्या कहा गया?

Answer

अशोक के फ़रमानों में यही कहा गया कि वह अब कभी युद्ध करके हिंसा नहीं फैलाएगा। सच्ची विजय कर्तव्य और धर्म पालन करके लोगों के हदय को जीतने में है। अब यदि कोई उसके साथ बुराई करेगा तो वह उसे झेलने का प्रयास करेगा। उसकी यही आकांक्षा थी कि जीव-मात्र की रक्षा हो, उनमें आत्म-संयम हो, उन्हें मन की शांति और आनंद प्राप्त हो।

Sponsor Area