Sponsor Area

शारीरिक शिक्षा और खेल (विभिन्न अक्षमताओं एवं विकारों के सन्दर्भ में)

Question
CBSEHHIPEH12036925

(SPD) एस. पी. डी. कारणों की व्याख्या कीजिए।

Solution
  1. अनुवांशिक: कुछ ऐसे तत्व है जो अंनुवशिक रूप से माता-पिता से बालक को मिल सकते है जैसे कि ध्वनि तथा प्रकाश के प्रति अत्याधिक संवेदनशील होना। ये तत्व बालक को (SPD) एस. पी. डी. की ओर अग्रसर कर सकते है।
  2. असाधारण मस्तिष्क: यदि मस्तिष्क की बनावट उचित न हो तो भी व्यक्ति (SPD) एस. पी. डी. की ओर अग्रसर हो जाता है।
  3. तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी विकार: यदि तंत्रिका तंत्र सुचारू रूप से कार्य न कर रहा हो तो भी व्यक्ति (SPD) एस. पी. डी. की ओर अग्रसर हो जाता है।
  4. चोट: गर्दन के ऊपरी भाग तथा ब्रेनस्टेम में लगे हुए अघात के कारण भी (SPD) एस. पी. डी. होने की सम्भावना अधिक हो जाती है।
  5. भोजन के तत्वों से एलर्जी: भोज्य पदार्थो से होने वाली एलर्जी भी (S.P.D.) एस. पी. डी. की ओर अग्रकर कर सकती है।
  6. गर्भ के समय मादक पदार्थों का उपयोग: गर्भ के दौरान यदि माता मादक पदार्थों का सेवन करती है तो होने वाले बालक को (SPD) एस. पी. डी. होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
  7. वातावरण: यदि वातावरण शुद्ध न हो उसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण बड़े हुए हो तो बालक को (S.P.D.) एस. पी. डी. की ओर लेकर जा सकते है।

Sponsor Area