Sponsor Area

मनोविज्ञान एवं खेल

Question
CBSEHHIPEH11016090

वृद्धि एवं विकास शब्द को परिभाषित कीजिए।

Solution

शारीरिक शिक्षा में 'वृद्धि' का अर्थ शारीरिक अंगों की वृद्धि से है वह चाहे आकार, वजन या लंबाई में हो। एक बच्चा जन्म से लेकर 25 वर्ष की अवस्था तक वृद्धि कर सकता है और उसके पश्चात् वृद्धि धीमी पड़ जाती है। दूसरी ओर विकास का अर्थ केवल पढ़ना ही नहीं, बल्कि वे व्यवस्थित तथा समानुपात परिवर्तन है, जो परिपक्वता की प्राप्ति में सहायक होता है।