किन्हीं दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हे सरकार ने पोधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरम्भ किया है
किन्हीं दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हे सरकार ने पोधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरम्भ किया
1.प्रादेशिक और समुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों जैसे समाजिक वानिकी , वनमहोत्सव को प्रोत्साहित किया गयाl
2.एक अंतराष्ट्रीय परिपाटी सी.आई.टी.ई.एस. (द कन्वेंशन ऑन ट्रेड इंटरनेश्नल ट्रेड इन इनडेंजर्ड स्पीशीष आफॅ वाइल्ड फौना एंड फ्लौरा)की स्थापना की गई जिसने प्राणियों और पक्षियों की अनेक जातियों की सूची तैयार कीl इस सूची में दिए गए सभी पक्षियों और प्राणियों के व्यापर करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया हैl