-->

विनिर्माण उद्योग

Question
CBSEHHISSH10018433

आधारभूत उद्योग क्या है? उदाहरण देकर बताएँ।

Solution

जिनका निर्मित सामान दूसरे उद्योगों के आधार पर होता है वे आधारभूत उद्योग कहलाते है। उदाहरण के लिए -लोहा और इस्पात उद्योग तथा रसायन उद्योग।

Some More Questions From विनिर्माण उद्योग Chapter

निम्न में से कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते है?

विनिर्माण क्या है?

उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन भौतिक कारक बताएँ।

 

औद्योगिक अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन मानवीय कारक बताएँ।

आधारभूत उद्योग क्या है? उदाहरण देकर बताएँ।

उद्योगों द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण को कम करने के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों की चर्चा करें?

समन्वित्त इस्तपात उद्योग मिनी इस्पात उद्योगों से कैसे भिन्न है? इस उद्योग की क्या समस्याएँ हैं? किन सुधारों के अंतर्गत इसकी उत्पादक क्षमता बढ़ी है?

उद्योग पर्यावरण को कैसे प्रदूषित करते हैं?