-->

प्राकृतिक संपदा

Question
CBSEHHISCH9007267

शुक्र और मंगल ग्रहों के वायुमंडल से हमारा वायुमंडल कैसे भिन्न है?

Solution

पृथ्वी पर जीवन है, शुक्र और मंगल ग्रह पर नहीं। शुक्र और मंगल ग्रहों के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्सइड मुख्य घटक है। इसकी मात्रा 95 से 97 प्रतिशत है और पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्सइड की मात्रा 0.03 प्रतिशत है।