निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्थाएँ संभव हैं और प्रत्येक के लिए एक उदाहरण दें:
(a) कोई वस्तु जिसका त्वरण नियत हो परन्तु शून्य वेग हो।
(b) कोई वस्तु किसी निश्चित दिशा में गति क्र रही हो तथा त्वरण उसके लंबवत हो
(a) संभव है। मकान की छत से छोड़ते समय गेंद का वेग शून्य होता है, जबकि त्वरण नियत रहता है।
(b) असंभव है क्योंकि यदि त्वरण गति की दिशा के लंबवत दिशा में हो तो दिशा निश्चित नहीं रह सकती, वह समय के साथ बदल जाएगी।