20 m की ऊँचाई से एक गेंद को गिराया जाता है। यदि उसका वेग 10 ms-2 के एकसमान त्वरण दर से बढ़ता है तो यह किस वेग से धरातल से टकराएगी? कितने समय पश्चात वह धरातल से टकराएगी?
Sponsor Area
20 m की ऊँचाई से एक गेंद को गिराया जाता है। यदि उसका वेग 10 ms-2 के एकसमान त्वरण दर से बढ़ता है तो यह किस वेग से धरातल से टकराएगी? कितने समय पश्चात वह धरातल से टकराएगी?
किसी कार का चाल-समय ग्राफ़ संलग्न चित्र में गया है। 
(a) पहले 4 सेंकडें में कार कितनी दुरी तय करती है? इस अवधि के कार द्वारा तय दूरी तय करती है? इस अवधि के कार द्वारा तय दूरी को ग्राफ़ में छायांकित क्षेत्र द्वारा दर्शाइए।
(b) ग्राफ़ का कौन-सा भाग कार की एकसमान गति को दर्शाता है?
निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्थाएँ संभव हैं और प्रत्येक के लिए एक उदाहरण दें:
(a) कोई वस्तु जिसका त्वरण नियत हो परन्तु शून्य वेग हो।
(b) कोई वस्तु किसी निश्चित दिशा में गति क्र रही हो तथा त्वरण उसके लंबवत हो
Sponsor Area
Mock Test Series