चाय तैयार करने के लिए आप किन-किन चरणों का प्रयोग करेंगेl विलयन, विलायक, विलेय, घुलना, घुलनशील, अघुलनशील, घुलेय ( फिल्ट्रेट ) तथा अवशेष शब्दों का प्रयोग करेंl
चाय बनाने के चरण:
1) 100ml जल ( विलायक ) को बर्तन में लेकर उबालेl
2) अब इसमें एक चम्मच चीनी ( विलेय ), दूध और चाय पत्ती डालेl अब विलयन को कुछ देर तक गर्म करें कुछ ही देर बाद चीनी जल में विलेय ( घुलनशील ) होती हैl
3) चाय की पत्ती का रंग विलयन को छानने से दीखता हैl इसमें चाय पत्ती अवशेष के रूप में रह जाती है जो अघुलनशील हैl और चाय घुलेय ( फिल्ट्रेट ) के रूप में रह जाती हैl
4). फिलटरीकरण करने के बाद चाय को पिया जाता हैl