Sponsor Area

कोयला और पेट्रोलियम

Question
CBSEHHISCH8006371

पेट्रोलियम निर्माण के प्रक्रम को समझाइए।

Solution

पेट्रोलियम का निर्माण समुद्र में रहने वाले जीवों के संपीड़न से हुआ है। जब ये जिव मृत हुए तो इनका शरीर समुद्र के निचे की सतह पर जम गए और धीरे-धीरे रेत एवं मिट्टी की तहों द्वारा ढक गए। लाखों वर्षों में, वायु  की अनुपस्थिति, उच्च ताप और उच्च दाब से इनके शरीर संपीडित हो गए। उच्च ताप और उच्च दाब के कारण मृत जिव पेट्रोलियम में परिवर्तित हो गए।