-->

कोयला और पेट्रोलियम

Question
CBSEHHISCH8006360

वर्णन कीजिए, मृत वनस्पति से कोयला किस प्रकार बनता है? यह प्रक्रम क्या कहलाता है?

Solution

लगभग 30 करोड़ वर्ष पूर्व पृथ्वी घने जंगल, कच्छ क्षेत्रों और जलधाराओं से तर थी। वनस्पति समूहों की जल में गिरकर मृत्यु हो गई जो बाद में मिट्टी के तहो के नीचे दबते चले गए। उनके ऊपर अधिक मृदा होने के कारण वे संपीडित हो गए और गहरे होते गए, जिससे उनके ऊपर ताप और दाब ज्यादा हो गया और वो धीरे-धीरे कोयले में बदल गए। कोयले में मुख्य रूप से कार्बन पाया जाता है। इस प्रक्रम को कार्बनीकरण कहते है।