कोयला और पेट्रोलियम

Question
CBSEHHISCH8006640

क्या हम अपने सभी प्राकृतिक संसाधनों का निरंतर उपयोग कर सकते हैं?

Solution

प्राकृतिक संसाधन दो प्रकार के होते हैं:
(i) अक्षय प्राकृतक      (ii) संसाधन समाप्त होने वाले प्राकृतक संसाधन
(i) अक्षय प्राकृतिक संसाधन: ये संसाधन प्रकृति में असीमित मात्रा में उपस्थित है। जैसे: सूर्य का प्रकाश, वायु, जल।
(ii) समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन: प्रकृति में इन स्त्रोतों की मात्रा सिमित है। जैसे: वन, वन्यजीव, खनिज, कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि।

Sponsor Area