Sponsor Area

धातु एवं अधातु

Question
CBSEHHISCH10015518

किसी छात्र ने दो परखनलियों A और B में लिए गए आयरन सल्फेट तथा कॉपर सल्फेट के जलीय विलयनों में ऐलुमिनियम धातु के कुछ-कड़े-डाले। प्रयोग के दूसरे भाग में उसने C और D परखनलियों में क्रमश: लिए गए ऐलुमिनियम सल्फेट और कॉपर सल्फेट के जलीय विलयनों में आयरन धातु के टुकड़े डाले। किस अथवा किन परखनलियों में उस छात्र को रंग परिवर्तन दिखाई देगा? इस प्रयोग के आधार पर उल्लेख कीजिए की कौन सी धातु सर्वाधिक अभिक्रियाशील है और क्यों।

Solution

परखनली A: FeSO4
परखनली B: CuSO4
परखनली C: Al2(SO4)3
परखनली D:CuSO4

परखनलियों A, B,और C में रग परिवर्तन रंग परिवर्तन दिखाई देगा।
एल्युमीनियम सर्वाधिक अभिक्रियाशील धातु क्यूंकि यह जिक, आयरन और कॉपर को उनके जलीय विलयनो से विस्थापित कर देता है।

परखनली A: 2Al + 3FeSO4 → Al2(SO4)3 + 3Fe

परखनली B: 2Al + 3CuSO4 → Al2(SO4)3 + 3Cu

परखनली C: 2Fe + Al2(SO4)3 → No Reaction

परखनली D:  Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu

Some More Questions From धातु एवं अधातु Chapter

आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?

निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:

(i) खनिज    (ii)अयस्क     (iii) गैंग

दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl

सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?

कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती हैl

मिश्रधातु क्या होते हैं?

निम्नलिखित में से कौन-सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?

लोहे के फ्राईंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है

कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती हैl यह यौगिक जल में विलेय हैl यह तत्व क्या हो सकता है?