Sponsor Area

धातु एवं अधातु

Question
CBSEHHISCH10015498

सक्रियता श्रेणी के मध्य की धातु के कार्बोनेट अयस्कों से शुद्ध धातुओं के निष्कर्षण की विधि के चरणों को लिखिए ।

Solution

मध्य की धातु के कार्बोनेट अयस्कों से शुद्ध धातुओं के निष्कर्षण की विधि के चरण:

(i) निस्तापन
(ii)अपचयन
(iii)परिष्करण

निस्तापन: धातु की अधिकता युक्त अयस्क को वायु की अनुपस्थिति या अपर्याप्त आपूर्ति में उच्च ताप पर गर्म करके इसके ऑक्साइड़ में बदलने के प्रक्रम कों निस्तापन कहते है।

जिंक का निष्कर्षण:

ZnCO3 (s)  ZnO (s)  + CO2 (g)ZnO(s) + C (s)          Zn (s) + CO (g)

शुद्ध zinc इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

Some More Questions From धातु एवं अधातु Chapter

आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?

निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:

(i) खनिज    (ii)अयस्क     (iii) गैंग

दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl

सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?

कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती हैl

मिश्रधातु क्या होते हैं?

निम्नलिखित में से कौन-सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?

लोहे के फ्राईंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है

कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती हैl यह यौगिक जल में विलेय हैl यह तत्व क्या हो सकता है?