Sponsor Area

मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार

Question
CBSEHHISCH10015235

किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश नीला की अपेक्षा काला क्यों प्रतीत होता है?

Solution
पृथ्वी पर प्रकीर्णन वायुमंडल के कारण होता है अंतरिक्ष यात्री आकाश में अत्यधिक ऊंचाई पर होते हैं
जहां वायुमंडल नहीं होता और ना ही वहां पर कोई  प्रकीर्णन हो पाता है इसलिए उन्हें आकाश नीला नहीं बल्कि काला प्रतीत होता है