Sponsor Area

मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार

Question
CBSEHHISCH10015231

जब हम नेत्र से किसी वस्तु की दूरी को बढ़ा देते हैं तो नेत्र की प्रतिबिंब दूरी का क्या होता है?

Solution

जब हम नेत्र से किसी वस्तु की दूरी को बढ़ा देते हैं तो नेत्र की फोकल लम्बाई खुद को इस तरीके से नियुक्त करता है, की रेटिना पर एक स्पष्ट छवि बनाई जा सके। यह कैलीरी मांसपेशियों की कार्रवाई द्वारा किया जाता है। इसलिए, छवि की  दूरी एक समान होती है।

Some More Questions From मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Chapter

निकट दृष्टि दोष का कोई व्यक्ति 1.2 मीटर से अधिक दूरी पर रखी वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता इस  दोष को दूर करने के लिए प्रयुक्त संशोधन लेंस किस प्रकार का होना चाहिए?

मानव नेत्र की सामान्य दृष्टि के लिए दूर बिंदु तथा निकट बिंदु नेत्र से कितनी दूरी पर होते हैं?

अंतिम पंक्ति में बैठे किसी विद्यार्थी को श्यामपट्ट पढ़ने में कठिनाई होती है वह विद्यार्थी किस दृष्टि दोष से पीड़ित है उसे किस प्रकार संशोधित किया जा सकता?

मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित कर के विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है ऐसा हो पाने का कारण है-

मानव नेत्र जिस  भाग पर  वस्तु  का प्रतिबिम्ब बनाते है, वह है -

सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिया दर्शन की अल्पतम दूरी होती  है, लगभग-

अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है -