Sponsor Area

औपनिवेशिक शहर

Question
CBSEHHIHSH12028348

औपनिवेशिक मद्रास में शहरी और ग्रामीण तत्व किस हद तक घुल-मिल गए थे?

Solution
  1. औपनिवेशिक मद्रास में शहरी और ग्रामीण तत्व काफ़ी हद तक घुल-मिल गए थे। मद्रास को बहुत- से गाँवों को मिलाकर विकसित किया गया था। धीरे- धीरे भिन्न-भिन्न प्रकार की आर्थिक कार्य करने वाले कई समुदाय आकर मद्रास में बस गए।
  2. विविध प्रकार के आर्थिक कार्य करने वाले अनेक समुदाय यहाँ आए और यहीं बस गए। दुबाश, तेलुगू कोमाटी और वेल्लालार इसी प्रकार के समुदाय थे। दुबाश स्थानीय भाषा और अंग्रेजी दोनों को बोलने में कुशल थे। अतः वे भारतीयों एवं गोरों के बीच मध्यस्थ का काम करते थे।
  3. वेल्लालार नवीन अवसरों का लाभ उठाने वाली एक स्थानीय ग्रामीण जाति थी और तेलुगू कोमाटी अनाज व्यापार में लगा एक प्रभावशाली व्यावसायिक समुदाय था।
  4. 18 वीं शताब्दी से गुजराती बँकर भी यहाँ बस गए थे। पेरियार एवं वनियार गरीब श्रमिक वर्ग के अंतर्गत आते थे।
  5. धीरे-धीरे ऐसे बहुत- से समुदायों की बस्तियाँ मद्रास शहर का भाग बन गई। साथी ही बहुत- से गाँवों को मिलाने के कारण मद्रास शहर दूर-दूर तक फैल गया और इस प्रकार मद्रासी अर्थ ग्रामीण शहर जैसा हो गया।