Sponsor Area

जनसंख्या संघटन

Question
CBSEHHIGEH12025361

जनसंख्या के ग्रामीण - नगरीय संघटन का वर्णन कीजिए ।

Solution

आवास केआधार पर जनसंख्या को दो वर्गों में बाँटा गया है 

  1. ग्रामीण जनसंख्या तथा 
  2. नगरीय जनसंख्या ।

ग्रामीण तथा नगरीय जनसंख्या की अपनी अलग-अलग विशेषताएँ होती हैं तथा इनको अपने अलग-अलग व्यवसाय, संरचना, जीवन-पद्धति आदि के आधार पर पहचाना जा सकता है। गांव के लोग साधारण, सामाजिक संबंधों से ओत-प्रोत तथा अधिकतर कृषि - कार्यों में संलग्न रहते हैं। उनके आचार-विचार तथा सांसारिक दृष्टिकोण नगर में रहने वाले लोगों से भिन्न होते हैं। इसके विपरीत, नगरों में रहने वाले लोग उद्योग तथा व्यापार में संलग्न रहते हैं । इनके आपसी सामाजिक संबंध औपचारिक होते हैं तथा
इनका दृष्टिकोण अपेक्षतया भिन्न होता है।
विश्व में ग्रामीण जनसंख्या सबसे अधिक एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के देशों में पाई जाती है जबकि यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में नगरीय जनसंख्या अधिक पाई जाती है।
सामान्यतया औद्योगिक दृष्टि से विकसित राष्ट्रों में नगरीय जनसंख्या का अनुपात अधिक पाया जाता है जबकि कृषि प्रधान देशों में ग्रामीण जनसंख्या का अनुपात अधिक पाया जाता है। कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत किसी देश के आर्थिक विकास का सूचक होता है। इसका कारण है नगरों में उपलब्ध सुविधाएँ और रोजगार की संभावनाएँ। यही कारण है कि विकसित राष्ट्रों में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत अधिक होता है। विश्व में प्रतिवर्ष नगरीय जनसंख्या में लगभग 6 करोड़ की वृद्धि हो रही है।
विश्व में नगरीय जनसंख्या में वृद्धि के प्रमुख कारण हैं -

  1. नगरीय क्षेत्रों में स्त्रियों की संख्या अधिक होने का कारण ग्रामीण क्षेत्रों से स्त्रियों का नौकरियों हेतु शहरी क्षेत्रों की ओर प्रवास करना है।
  2. विकासशील देशोंमें कृषि संबंधी कार्यों में स्त्रियों की सहभागिता दर काफी ऊँची है। 
  3. ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों का कृषि पर प्रभुत्व है।

Sponsor Area

Some More Questions From जनसंख्या संघटन Chapter

संसार में किस देश में न्यूनतम लिंगानुपात है?

संसार का औसत लिंगानुपात क्या है?

संसार के कितने देशों में प्रतिकूल लिंगानुपात है?

ह्रासमान जनसंख्या पिरामिड वाले एक देश का नाम बताइए ।

स्थिर जनसंरव्या पिरामिड वाले एक देश का नाम बताइए ।

जनसंख्या का कौन सा आयुवर्ग कार्यशील कहलाता है?

विश्व का सबसे बड़ा भाषा समूह कौन सा है?

विश्व में कौन से क्षेत्र मानव - निवास के लिए आकर्षक नहीं है?

लिंगानुपात क्या है? विश्व के कुछ देशों मे स्त्रियों के लिए लिंगानुपात प्रतिकूल क्यों है? किन्ही चार कारणों की व्यारव्या कीजिए ।

वो कौन से कारक है जो भारत में स्त्रियों को ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों की और प्रवास को हतोत्साहित करते हैं।