Sponsor Area

यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय

Question
CBSEHHIMAH9004345

क्या यूक्लिड की पाँचवीं अभिधारणा से समांतर रेखाओं के अस्तित्व का औचित्य निर्धारित होता है? स्पष्ट कीजिए।

Solution

माना दो सरल रेखाओं m और n पर एक सरल रेखा l इस प्रकार पड़ती है कि l के एक ओर के अंत:कोणों का योग दो समकोण हो, तो यूक्लिड के पाँचवें अभिगृहीत के अनुसार यह रेखा l के इस ओर नहीं मिलेगी।
चूँकि रेखा l के दूसरे ओर के अंत:कोणों का योग भी दो समकोण होगा। अत: m और n दूसरी दिशा में भी बढ़ाने पर नहीं मिलेंगी।
अत: रेखाएँ l तथा m कभी नहीं मिलेंगी।
इस प्रकार ये रेखाएँ (m और n) समांतर होंगी।