Question
कक्षा के लिए क्रियाकलाप :
Solution
वर्गमूल सर्पिल की रचना : कागज की एक बड़ी शीट लीजिए और नीचे दी गई विधि से “ वर्गमूल सर्पिल” ( Square root spiral ) की रचना कीजिएl सबसे पहले एक बिंदु O लीजिए और एकक लंबाई का रेखाखंड ( line segment ) OP खींचिएl एकक लंबाई वाले OP1 पर लंब रेखाखंड P1p2 खीचिएl अब OP2 पर लंब रेखाखंड P2P3 खीचिएl तब OP3 पर लंब रेखाखंड P3P4 खींचिएl इस प्रक्रिया को खींचकर आप रेखाखंड Pn - 1Pn प्राप्त कर सकते हैंl इस प्रकार उन्हें मिलाकर को दर्शाने वाला एक सुन्दर सर्पिल प्राप्त कर लेंगेl



