निम्नलिखित बहुपदों को एकपदी, द्विपद एवं त्रिपद के रूप में वर्गीकृत कीजिए। कौन-सा बहुपद इन तिन श्रेणियों में से किसी में भी नहीं है?
x+y, 1000, x+x2 +x3+x4 , 7+y+5x, 2y - 3y2, 2y-3y2+4y3, 5x-4y+3xy,
4z-15z2, ab+bc+cd+da, pqr, p2q+pq2, 2p+2q
दिए बहुपद निम्न प्रकार से वर्गीकृत होंगे:
एकपदी: 1000, pqr
द्विपद: x+y, 2y-3y2, 4z-15z2, p2q+pq2, 2p+2q
त्रिपद: 7+y+5x, 2y-3y2+4y3, 5x-4y+3xy
वे बहुपद जो किसी भी श्रेणी में नहीं हैं
x+x2+x3+x4, ab+bc+cd+da



