रेजाणीपानी कौन सा पानी होता है? रेजा किसे मापता है?
पालरपानी और पातालपानी के बीच पानी का अन्य रूप है, रेजाणीपानी। धरातल से नीचे उतरा लेकिन पाताल में न मिल पाया पानी रेजाणी है। वर्षा की मात्रा नापने में भी इंच या सेंटीमीटर नही बल्कि ‘रेजा’ शब्द का उपयोग होता है। यह रेजा का माप धरातल पर हुई वर्षा को नहीं, धरातल में समाई वर्षा को नापता है। मरुभूमि में पानी इतना गिरे कि पाँच अंगुल भीतर समा जाए तो उस दिन की वर्षा को पाँच अंगुल रेजा कहते हैं।