Sponsor Area
पानी और धूप
![]()
(क) सूरज ने अपने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया।
(ख) काका किसी को ज़ोर-ज़ोर से डाँट रहे हैं।
(ग) आँगन में तलवार चल रही है।
(क) सूरज ने अपने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया।– ऐसा लगता है कि बादलों के कारण वह छिप गया है।
(ख) काका किसी को ज़ोर-ज़ोर से डाँट रहे हैं।– ऐसा लगता है कि बादलों के बीच गर्जना हो रही है।
(ग) आँगन में तलवार चल रही है।– ऐसा लगता है कि बिजली चमकने से आकाश में चिंगारी जल रही है।
Some More Questions From पानी और धूप Chapter
“तब माँ कोई कर न सकेगा
अपने ऊपर अत्याचार।”
कविता की इस पंक्ति में किस अत्याचार की बात की जा रही है? वे किस तरह के अत्याचार करते थे?
नीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। कविता की अगली पंक्तियाँ स्वयं बनाओ। ध्यान रखो, कविता में से देखकर नहीं लिखना।

(क) तब माँ कोई कर न सकेगा
(ख) बिजली के आँगन में अम्माँ
(ग) किसने फोड़ घड़े बादल के
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



