Sponsor Area

काबुलीवाला

Question
CBSEENHN7000493

()

बे-सिर-पैर

तुरंत

()

पलक झपकते ही

बिना मतलब की

()

बँधी हुई बातें

चेहरा सामने से हटा लेना

()

बात चलना

निश्चित बातें/एक ही तरह की बातचीत

()

मुँह फेरना

बात शुरू होना

Solution

()

बे-सिर-पैर

बिना मतलब की

()

पलक झपकते ही

तुरंत

()

बँधी हुई बातें

निश्चित बातें/एक ही तरह की बातचीत

()

बात चलना

बात शुरू होना

()

मुँह फेरना

चेहरा सामने से हटा लेना

Some More Questions From काबुलीवाला Chapter

‘काबुलीवाला के साथ बातचीत करने से बाहर जाने का काम हो जाता है।’ मिनी के पिता का ऐसा कहना बताता है कि वह काबुली से बात करके बाहर के देश-दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेता था। आज उसके अलावा और किन किन साधनों से देश-विदेश के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है?

सूची बनाओ।

()

बे-सिर-पैर

तुरंत

()

पलक झपकते ही

बिना मतलब की

()

बँधी हुई बातें

चेहरा सामने से हटा लेना

()

बात चलना

निश्चित बातें/एक ही तरह की बातचीत

()

मुँह फेरना

बात शुरू होना

काबुलीवाला मेवे बेचता था। नीचे कुछ मेवों के नाम लिखे हैं। उन्हें दिए गए शब्दजाल में ढूँढो। ये संज्ञा हैं। इसकी विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण होते हैं। उसे भी सोचकर लिखो।

(क) पहले खाने में घड़ा है।

(ख) तीसरे खाने में ………. है।

(ग) पाँचवे खाने में पगड़ी है।

(ङ)………. खाने में कुर्ता है।

(च) नौंवे खाने में …….है।

(छ)………… खाने में चूहा है।

(ज) दूसरे खाने में ………………. है।

(झ)…………… खाने में ……………है। यह हमारा राष्ट्रीय पक्षी है।

(ञ) …………… खाने में …………….है। इसे चेहरे पर लगाते हैं।

ये संज्ञा है। इनकी विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं। तुम्हें इनके साथ जो भी विशेषण ठीक लगे उसे लगाकर वाक्य बनाओ।

बेटी

काबुलीवाला

नायक

जेल

खिड़की

झोली

पैर

बच्चा

रहमत