Sponsor Area
शाम – एक किसान
हिंदी के एक प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत ने संध्या का वर्णन इस प्रकार किया है-
संध्या का झुटपुट-
बाँसों का झुरमुट-
है चहक रहीं चिड़ियाँ
टी-वी-टी–टुट्-टुट्
ऊपर दी गई कविता और सर्वेश्वरदयाल जी की कविता में आपको क्या मुख्य अंतर लगा? लिखिए।
‘सर्वेश्वरदयाल सक्सेना’ जी द्वारा रचित कविता में संध्या कालीन दृश्य को किसान के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है तथा ‘सुमित्रानंदन पंत’ जी ने अपनी कविता में संध्याकालीन दृश्य में पक्षियों के आवाज़ को प्रधानता दी है।
सर्वेश्वरदयाल सक्सेना जी द्वारा रचित कविता कल्पना प्रधान है परन्तु सुमित्रानंदन पंत जी की कविता में वास्तविकता की झलक देखने को मिलती है।
Some More Questions From शाम – एक किसान Chapter
इस कविता को चित्रित करने के लिए किन-किन रंगों का प्रयोग करना होगा?
शाम के समय ये क्या करते हैं? पता लगाइए और लिखिए-
- पक्षी
- खिलाड़ी
- फलवाले
- माँ
- पेड़-पौधे
- पिता जी
- किसान
- बच्चे
हिंदी के एक प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत ने संध्या का वर्णन इस प्रकार किया है-
संध्या का झुटपुट-
बाँसों का झुरमुट-
है चहक रहीं चिड़ियाँ
टी-वी-टी–टुट्-टुट्
ऊपर दी गई कविता और सर्वेश्वरदयाल जी की कविता में आपको क्या मुख्य अंतर लगा? लिखिए।
नीचे लिखी पंक्तियों में रेखांकित शब्दों को ध्यान से देखिए-
(क) घुटनों पर पड़ी है नदी चादर–सी
(ख) सिमटा बैठा है भेड़ों के गल्ले–सा
(ग) पानी का परदा–सा मेरे आसपास था हिल रहा
(घ) मँडराता रहता था एक मरियल–सा कुत्ता आसपास
(ङ) दिल है छोटा–सा छोटी-सी आशा
(च) घास पर फुदकती नन्ही–सी चिड़िया
इन पंक्तियो में सा/सी का प्रयोग व्याकरण की दृष्टि से कैसे शब्दों के साथ हो रहा है?
निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग आप किन संदर्भों में करेंगे? प्रत्येक शब्द के लिए दो-दो संदर्भ (वाक्य) रचिए।
आँधी दहक सिमटा
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



