बालिका मैना के चरित्र की कौन-कौन सी विशेषताएँ आप अपनाना चाहेंगें और क्यों?
बालिका मैना के चरित्र की निम्नलिखित विशेषताएँ हम अपनाना चाहेंगें:-
1. पैतृक धरोहर और देशप्रेम की भावना।
2. निर्भय तथा आत्मबलिदान की भावना।
3. वह एक साहसी तथा वाक् चतुर बालिका थी।
4. भावुकता और तर्कशीलता।
बालिका मैना के चरित्र से हम देश-प्रेम की भावना, साहसीपन, स्पष्ट वक्ता, भावुकता और तर्कशीलता की विशेषताएँ अपनाना चाहेंगें। क्योंकि यह कुछ ऐसे गुण है जिससे मनुष्य का चारित्रिक विकास होता है जिससे वह अपने साथ-साथ देश के विकास में सहभागी होगा।



