Sponsor Area

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया

Question
CBSEENHN9001215

लेखक ने बच्चन के व्यक्तित्व के किन-किन रूपों को उभारा है?

Solution

लेखक ने बच्चन के व्यक्तित्व के अनेक रूपों को उभारा है -
1) बच्चनजी अत्यंत कोमल एवं सहृदय मनुष्य थे।
2) बच्चनजी समय के अत्यंत पाबन्द होने के साथ-साथ कला-प्रतिभा के पारखी थे। उन्होंने लेखक द्वारा लिखे एक ही सॉनेट को पढ़कर उनकी कला - प्रतिभा को पहचान लिया था।
3) वे ह्रदय से ही नहीं, कर्म से भी परम सहयोगी थे।
4) बच्चन का स्वभाव संघर्षशील, परोपकारी, फौलादी संकल्पवाला था। 
उन्होंने न केवल लेखक को इलाहाबाद बुलाया बल्कि लेखक की पढ़ाई का सारा जिम्मा भी उठा लिया।