Sponsor Area

चंद्र गहना से लौटती बेर

Question
CBSEENHN9001399

काले माथे और सफ़ेद पंखों वाली चिड़िया आपकी दृष्टि में किस प्रकार के व्यक्तित्व का प्रतीक हो सकती है?

Solution

काले माथे और सफ़ेद पंखों वाली चिड़िया यहाँ पर दोहरे व्यक्तित्व का प्रतीक हो सकती है। कुछ लोग बाहर से समाज के शुभचिंतक दिखाई पढ़ते है पर अंदर से समाज का शोषण करने की सोच रखते है। चिड़िया के उदाहरण द्वारा कवि ने समाज सुधारकों का वास्तविक रूप प्रकट करने की कोशिश की है।