काले माथे और सफ़ेद पंखों वाली चिड़िया आपकी दृष्टि में किस प्रकार के व्यक्तित्व का प्रतीक हो सकती है?
काले माथे और सफ़ेद पंखों वाली चिड़िया यहाँ पर दोहरे व्यक्तित्व का प्रतीक हो सकती है। कुछ लोग बाहर से समाज के शुभचिंतक दिखाई पढ़ते है पर अंदर से समाज का शोषण करने की सोच रखते है। चिड़िया के उदाहरण द्वारा कवि ने समाज सुधारकों का वास्तविक रूप प्रकट करने की कोशिश की है।



