Question
(क) निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-
रामन् के लिए नौकरी सबंधी कौन-सा निर्णय कठिन था?
Solution
रामन् के लिए नौकरी संबंधी यह निर्णय कठिन था, जब कलकत्ता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर का पद खाली था और आशुतोष मुखर्जी ने उनसे इस पद को स्वीकार करने का आग्रह किया। प्रोफेसर की नौकरी की अपेक्षा उनकी सरकारी नौकरी ज्यादा वेतन तथा सुविधा से भरी थी, फिर भी उन्होंने प्रोफेसर की नौकरी को स्वीकार किया क्योंकि उनके लिए सरकारी सुख-सुविधाओं से कहीं अधिक सरस्वती की साधना थी। इसलिए यह निर्णय करना सचमुच हिम्मत का काम था।



