Question
भारत की सजीव तसवीर नेहरू जी ने किस प्रकार प्रस्तुत की है?
Solution
भारत की सजीव तसवीर प्रस्तुत करते हुए नेहरू जी ने कहा है कि जिस प्रकार अकाल और युद्ध के बावजूद प्रकृति अपना रूप अवश्य बदलती है, लड़ाई के मैदान को भी फूल और हरी घास ढ़क लेती है, उसी प्रकार भारत ने भी कितनी ही मुश्किलों का सामना भले ही किया लेकिन फिर भी उसकी आने वाली सशक्त पीढ़ियों ने उसके स्वरूप को डूबने न दिया, उसने अपना अस्तित्व कभी न खोया। हिम्मत वाले लोग सदा मशाल लेकर विजय की चाह में आगे बढ़ते रहे और आने वाले कल के मार्गदर्शकों की हिम्मत बँधाते रहे।