Question
इस प्रदर्शन को मूर्खतापूर्ण प्रदर्शन क्यों कहा गया?
Solution
सन् 1857 के गदर के बाद सन् 1942 में यह पहला बड़ा विद्रोह हुआ। इसे मूर्खतापूर्ण इसलिए कहा गया क्योंकि यह योजनाबद्ध नहीं था। एक ओर असंख्य जनता का विरोध था दूसरी ओर हथियारबंद सैनिक शक्ति थी। यदि यह विरोध सोच समझकर किया जाता तो शायद इसका परिणाम भी श्रेष्ठतर होता।